|
Song Title:
|
Ye jo Halka Halka Suroor
|
|
Singer:
|
Rahat Fateh Ali Khan
|
|
Lyrics:
|
Rasmi Virag
|
|
Music:
|
Abhijit Vaghani
|
|
Music Label:
|
T-Series
|
|
Starring:
|
Ayushmann Khurana & Amy Jackson
|
Halka Halka Suroor Lyrics in Hindi
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तेरे इश्क का ही फितूर है
मैंने जो लिखा था मिटा दिया
और तुझको अपना खुदा किया
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तूने कुछ किया तो ज़रूर है
जिस दिन से तू है दिखा पिया
मैंने सांस लेना भुला दिया
जिस्म से रूह का
इक सफ़र हो तुम
आखरी सांस में
इक उम्र हो तुम
दुनिया की भीड़ में
मुझको बस तू दिखे
क्या मैं तुमको दिखू
कहो ना तुम
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
कुछ इश्क सा तो ज़रूर है
मैंने जागना सोना भुला दिया
मुझे क्या से क्या है बना दिया
तू मेरे खून में
बह रहा है कहीं
तू मेरे ख्वाब में
जग रहा है कहीं
मेरी हर बात में
बस तेरा ज़िक्र है
कुछ मेरे बारे में
कहो ना तुम
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तेरे इश्क का ही फितूर है
मैंने जो लिखा था मिटा दिया
और तुझको अपना खुदा किया
किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मेरे ग़मों की रात का
तू उजला सवेरा
रहने दो ना नशे में
तुम फेरो ना नज़र
हल्का सा ही आया है
अभी चाहत का असर
किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मैं दौड़ता आता हूँ
कोई नाम ले जो तेरा
किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मेरे ग़मों की रात का
तू उजला सवेरा..
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तूने कुछ किया तो ज़रूर है
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मेरे ग़मों की रात का
तू उजला सवेरा..
|
More Songs from Album:
|
xYe jo Halka Halka Suroor hai Song Music Video:






0 Comments